ऐंड्रियानी का एक वीडियो सामने आया है की शादी पर लोगों की निगाहें मलाइका अरोड़ा पर टिक्की रहीं। अरबाज की शादी के दिन मलाइका देर रात तक सड़कों पर नजर आई, लेकिन अरबाज की शादी के बाद से उनकी एक्स गर्लफ्रेंड जॉर्जिया ऐंड्रियानी बिल्कुल गायब हो गई है। जॉर्जिया अक्सर मुंबई में स्पॉट किए जाते थे लेकिन इस वक्त वो ढूंढने से नहीं मिल रही है। इस बीच जॉर्जिया का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ एन्जॉय करते हुए दिख रही है।जॉर्जिया ने खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से इस वीडियो को शेयर किया है। जॉर्जिया से 4 साल का रिश्ता तोड़कर ही ने शूरा खान से शादी रहना चाहिए। अरबाज की शादी से ठीक पहले जॉर्जिया ने एक इंटरव्यू दिया और आँखों में आंसू लिए कहा की वो आज भी उन्हें बहुत मिस करती हैं। मलाइका से तलाक के बाद अरबाज जॉर्जिया का हाथ थामा जॉर्जिया अरबाज के साथ उनके घर में रहा करती थी जो रजिया खान फैमिली की हर पार्टी का हिस्सा हुआ करती थी। खान परिवार भी उन्हें बहु के रूप में स्वीकार कर चुका था।चार सालों तक अरबाज और जॉर्जिया साथ रहे। लेकिन कुछ दिनों पहले ही जब अरबाज की जिंदगी में शूरा आई तो उन्होंने जॉर्जिया को छोड़ दिया। 2025 दिन पहले जॉर्जिया ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अब मैं अरबाज के साथ कभी कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती। जॉर्जिया ने अरबाज से ब्रेकअप पर कहा था हम दोनों ही इस बात को जानते थे कि हम साथ रहने के लिए नहीं बने हैं। चार सालों तक किसी रिश्ते में रहने के बाद ज़ाहिर है कि मैं उन्हें बहुत मिस करती हूँ। हम अब भी दोस्त है, लेकिन अब मैं कभी उनसे दोबारा रिश्ता नहीं रखना चाहती।मैं इस पर इसलिए बात कर रही हूँ क्योंकि मेरी अपनी पहचान है। मैं नहीं चाहती कि लोग मुझे अरबाज की गर्लफ्रेंड के रूप में पहचाने। मैं अब बहुत अच्छी जगह हूँ। फिलहाल हम बहुत अच्छे दोस्त हैं। हमने हमेशा एक मजबूत दोस्ती शेयर की है जबकि हम दोस्त से कहीं ज्यादा थे। हमारा बहुत करीबी रिश्ता था। हमारे पास कई यादगार मोमेंट है। काफी करीब रहने के बाद दोस्त बनाना काफी चैलेंजिंग होता है। अब अरबाज की शादी के बाद जॉर्जिया अपने आप को किस तरह से खुश रखने की कोशिश कर रही है?
नमस्कार के साथ रोहित आप देख रहे हैं यूपी में का जब कोई यह सवाल पूछता है ना तो बदले में जवाब आता है यूपी में बाबा और ये जवाब पता है कौन देता है यूपी की आंधी? आबादी यानी प्रदेश का महिला वर्ग। महिलाएं खुद ये बात कबूल करती है कि प्रदेश में योगी के आने के बाद से ही हालात सुधरे हैं। कानून व्यवस्था दुरुस्त हुई है। सीएम योगी के प्रति महिलाओं का भरोसा इतना है। ये एक मनमस्कार के साथ रोहित आप देख रहे हैं यूपी में का जब कोई यह सवाल पूछता है ना तो बदले में जवाब आता है यूपी में बाबा और ये जवाब पता है कौन देता है यूपी की आंधी? आबादी यानी प्रदेश का महिला वर्ग। महिलाएं खुद ये बात कबूल करती है कि प्रदेश में योगी के आने के बाद से ही हालात सुधरे हैं। कानून व्यवस्था दुरुस्त हुई है। सीएम योगी के प्रति महिलाओं का भरोसा इतना है।ुस्लिम महिला भगवा रंग का बुर्का पहन कर योगी के जनता दरबार में पहुँच गई। महिला बहुत उम्मीदों से जनता दरबार में आई थी ताकि उसकी समस्या का समाधान हो सके। ये महिला छेड़छाड़ और प्रॉपर्टी विवाद की शिकायत लेकर मुख्यमंत्री से मिलने आई थी। महिला ने नकाब पर भगवा दुपट्टा कुछ इस तरह से लपेटा हु...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें