Hind News कौन है हिंदू महिला जो पाकिस्तान में लड़ेगी चुनाव इस हिंदू महिला के एक फैसले से पूरे पाकिस्तान में मचा हड़कंप
पाकिस्तानी सेना भी रह गई संत, अब होगा आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका दुनिया के कोने कोने में बैठे हर एक हिंदू को इंतजार था। जी हाँ, पाकिस्तान में पहली बार एक बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है। सोचिए एक हिंदू महिला पाकिस्तान में चुनाव लड़ने जा रही है। तमाम मुश्किलों को पार करते हुए और सारे बैरियर को तोड़ते हुए
सवेरा प्रकाश नाम की। महिला ने बुनेर जिले में पीके 25 की सामान्य सीट के लिए अधिकारिक तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब खैबर पख्तूनख्वा के बुनेर जिले में एक हिंदू महिला ने सामान्य सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया हो। सवेरा प्रकाश नाम की महिला की हर तरफ चर्चा हो रही है, होनी भी चाहिए क्योंकि इस महिला ने वो कर दिखाया जिसके बारे में महिलाएं सिर्फ सोचती ही रह गयी और महिलाएं छोड़िये, हिंदू पुरुषों तक में भी ये हिम्मत नहीं हुई। हिंदू समुदाय से आने वाली सवेरा प्रकाश अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए पीपीपी यानी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। सवेरा के पिता के बारे में आपको बता देउनके पिता का नाम ओम प्रकाश हैं जो एक रिटाइर्ड डॉक्टर ओमप्रकाश पहले पीपीपी के सदस्य रह चूके हैं। और चलिए अब आपको विस्तार से बताते हैं कौन है सवेरा प्रकाश कौन है सवेरा प्रकाश सवेरा प्रकाश ने एबटाबाद इंटरनैश्नल मेडिकल कॉलेज से 2022 में ग्रैजुएशन किया है। पीपीपी महिला विंग की महासचिव के रूप में कार्यरत रही है। सवेरा प्रकाश ने महिला विंग के महासचिव के रूप में भी काम किया है। सवेरा महिलाओं की बेहतरी के लिए भी काम करती रही है। वातावरण को साफ रखने के लिए भी सवेरा ने काफी काम किया है। देश के विकास को आगे बढ़ाने में उनका काफी योगदान रहा है। अब वो बुनेर सीट से चुनाव लड़ेगी। कुछ वक्त पहले पाकिस्तान के इस हिंदू महिला ने डॉन को एक इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में सवेरा प्रकाश ने कहा थामैं अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए क्षेत्र के वंचितों के लिए काम करूँगी। बी बी पी का वरीष्ठ नेतृत्व मेरी उम्मीदवारी का समर्थन करेगा। मानवता की सेवा करना मेरे खून में है। मैं विधायक बनना चाहती थीं। पढ़ाई के दौरान से ही मेरा सपना था। मैं चाहती हूँ कि सरकारी अस्पतालों में खराब प्रबंधन और लाचारी को दूर कर सकूँ। फिलहाल अब आप इस खबर पर क्या राय रखते हैं कमेंट करके जरूर पता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें