कल हाली में पुरानी शेरवानी पहन कर पहुंचे थे अभिषेक बच्चन, परिवार के पास कपड़े खरीदने के भी नहीं बचे थे पैसे अमिताभ बच्चन हो गए थे दिवालिया, पढ़ाई छोड़कर विदेश से भारत आते थे अभिषेक बच्चन परिवार के अचूक दौलत के किस्से तो आपने कई बार सुने होंगे, लेकिन पहली बार अभिषेक बच्चन ने उस वक्त को याद किया है जब उनके पास कपड़े खरीदने तक के पैसे नहीं बचे थे। हाल ही में दिए इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया कि अमिताभ बच्चन उस वक्त अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे थे।
तब वो पिता की मदद के लिए काम की तलाश कर रहे थे, लेकिन उन्हें किसी ने काम नहीं दिया। कोई भी डायरेक्टर उन्हें अपनी फ़िल्म में नहीं लेना चाहता था। तंगहाली के चलते उन्हें पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी। अभिषेक ने बताया की 1 दिन अमिताभ और उन्हें फ़िल्म फेयर में रैंप पर चलने का इनविटेशन मिला, लेकिन उस वक्त उनके पास नए कपड़े खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। अभिषेक बच्चन ने इंटरव्यू में बताया, फ़िल्म फेयर में जाने के लिए महीनों पहले से योजना बनाई जाती थी कि क्या पहनना है? क्योंकि उन दिनों कपड़े खरीदने पड़ते थे।उन दिनों कोई भी मुफ्त में कपड़े नहीं देता था। ये एक अवसर था, लेकिन फिर मैंने सोचा क्या पहनो? मुझे नहीं पता था कि क्या पहनो और अजीब सा लगता था, लेकिन मेरे पास इतने कपड़े भी नहीं थे। हम उस समय कठिन दौर से गुजर रहे थे और खर्चा भी नहीं कर सकते थे और कोशिश भी यही कर रहे थे कि जितना हो सके कम खर्च करे। मैंने सोचा की जीन्स और टीशर्ट पहनना तो समझदारी नहीं होगी इसलिए मैंने शेरवानी पहनी जो कुछ साल पहले मेरी बहन की शादी के लिए मैंने बनवाई थी। अभिषेक ने आगे कहा कि जेपी दत्ता ने उसी साल फ़िल्म बॉर्डर के लिएबेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता था। जब वो स्टेज से नीचे उतर रहे थे तो उनकी नजरें मुझ पर पड़ी और वो हैरान रह गए। 2 दिन बाद उन्होंने मुझसे मिलने के लिए कहा और इसी के चलते मुझे पहली फ़िल्म रिफ्यूजी मिली। साल 1900 पचानवे में अमिताभ ने खुद की एक कंपनी एबीसीएल यानी अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड खोली। कंपनी शुरुआत में ठीक ठाक चली। साल 1996 में कंपनी ने मिस वर्ल्ड जैसा बड़ा इवेंट भी कर आया। साल 1999 आते आते अमिताभ का बुरा हाल हो गया।उनकी कंपनी बैंक करप्ट हो गई। हालात ऐसे हो गया है की घर तक बेचने की नौबत आ गई। कंपनी पर लगभग ₹90,00,00,000 का कर्ज चढ़ गया। तब धीरूभाई अंबानी ने मदद की पेशकश की, जिसे अमिताभ ने ठुकरा दिया। उन्हीं दिनों अमिताभ को कौन बनेगा करोड़पति शो मिला और उसने अमिताभ को फिर से बॉलीवुड का शहंशाह बना दिया। यही वजह है कि अमिताभ आज भी ये शो कर रहे है। ब्यूरो रिपोर्ट बॉलीवुड पे चर्चा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें