सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Hindi news,abhishek bachchan, अभिषेक बच्चन, परिवार के पास कपड़े खरीदने के भी नहीं बचे थे पैसे अमिताभ

कल हाली में पुरानी शेरवानी पहन कर पहुंचे थे अभिषेक बच्चन, परिवार के पास कपड़े खरीदने के भी नहीं बचे थे पैसे अमिताभ बच्चन हो गए थे दिवालिया, पढ़ाई छोड़कर विदेश से भारत आते थे अभिषेक बच्चन परिवार के अचूक दौलत के किस्से तो आपने कई बार सुने होंगे, लेकिन पहली बार अभिषेक बच्चन ने उस वक्त को याद किया है जब उनके पास कपड़े खरीदने तक के पैसे नहीं बचे थे। हाल ही में दिए इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया कि अमिताभ बच्चन उस वक्त अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे थे।
तब वो पिता की मदद के लिए काम की तलाश कर रहे थे, लेकिन उन्हें किसी ने काम नहीं दिया। कोई भी डायरेक्टर उन्हें अपनी फ़िल्म में नहीं लेना चाहता था। तंगहाली के चलते उन्हें पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी। अभिषेक ने बताया की 1 दिन अमिताभ और उन्हें फ़िल्म फेयर में रैंप पर चलने का इनविटेशन मिला, लेकिन उस वक्त उनके पास नए कपड़े खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। अभिषेक बच्चन ने इंटरव्यू में बताया, फ़िल्म फेयर में जाने के लिए महीनों पहले से योजना बनाई जाती थी कि क्या पहनना है? क्योंकि उन दिनों कपड़े खरीदने पड़ते थे।उन दिनों कोई भी मुफ्त में कपड़े नहीं देता था। ये एक अवसर था, लेकिन फिर मैंने सोचा क्या पहनो? मुझे नहीं पता था कि क्या पहनो और अजीब सा लगता था, लेकिन मेरे पास इतने कपड़े भी नहीं थे। हम उस समय कठिन दौर से गुजर रहे थे और खर्चा भी नहीं कर सकते थे और कोशिश भी यही कर रहे थे कि जितना हो सके कम खर्च करे। मैंने सोचा की जीन्स और टीशर्ट पहनना तो समझदारी नहीं होगी इसलिए मैंने शेरवानी पहनी जो कुछ साल पहले मेरी बहन की शादी के लिए मैंने बनवाई थी। अभिषेक ने आगे कहा कि जेपी दत्ता ने उसी साल फ़िल्म बॉर्डर के लिएबेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता था। जब वो स्टेज से नीचे उतर रहे थे तो उनकी नजरें मुझ पर पड़ी और वो हैरान रह गए। 2 दिन बाद उन्होंने मुझसे मिलने के लिए कहा और इसी के चलते मुझे पहली फ़िल्म रिफ्यूजी मिली। साल 1900 पचानवे में अमिताभ ने खुद की एक कंपनी एबीसीएल यानी अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड खोली। कंपनी शुरुआत में ठीक ठाक चली। साल 1996 में कंपनी ने मिस वर्ल्ड जैसा बड़ा इवेंट भी कर आया। साल 1999 आते आते अमिताभ का बुरा हाल हो गया।उनकी कंपनी बैंक करप्ट हो गई। हालात ऐसे हो गया है की घर तक बेचने की नौबत आ गई। कंपनी पर लगभग ₹90,00,00,000 का कर्ज चढ़ गया। तब धीरूभाई अंबानी ने मदद की पेशकश की, जिसे अमिताभ ने ठुकरा दिया। उन्हीं दिनों अमिताभ को कौन बनेगा करोड़पति शो मिला और उसने अमिताभ को फिर से बॉलीवुड का शहंशाह बना दिया। यही वजह है कि अमिताभ आज भी ये शो कर रहे है। ब्यूरो रिपोर्ट बॉलीवुड पे चर्चा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Hind News live भगवा बुर्का पहन कर योगी के जनता दरबार में पहुंची महिला

 नमस्कार के साथ रोहित आप देख रहे हैं यूपी में का जब कोई यह सवाल पूछता है ना तो बदले में जवाब आता है यूपी में बाबा और ये जवाब पता है कौन देता है यूपी की आंधी? आबादी यानी प्रदेश का महिला वर्ग। महिलाएं खुद ये बात कबूल करती है कि प्रदेश में योगी के आने के बाद से ही हालात सुधरे हैं। कानून व्यवस्था दुरुस्त हुई है। सीएम योगी के प्रति महिलाओं का भरोसा इतना है। ये एक मनमस्कार के साथ रोहित आप देख रहे हैं यूपी में का जब कोई यह सवाल पूछता है ना तो बदले में जवाब आता है यूपी में बाबा और ये जवाब पता है कौन देता है यूपी की आंधी? आबादी यानी प्रदेश का महिला वर्ग। महिलाएं खुद ये बात कबूल करती है कि प्रदेश में योगी के आने के बाद से ही हालात सुधरे हैं। कानून व्यवस्था दुरुस्त हुई है। सीएम योगी के प्रति महिलाओं का भरोसा इतना है।ुस्लिम महिला भगवा रंग का बुर्का पहन कर योगी के जनता दरबार में पहुँच गई। महिला बहुत उम्मीदों से जनता दरबार में आई थी ताकि उसकी समस्या का समाधान हो सके। ये महिला छेड़छाड़ और प्रॉपर्टी विवाद की शिकायत लेकर मुख्यमंत्री से मिलने आई थी। महिला ने नकाब पर भगवा दुपट्टा कुछ इस तरह से लपेटा हु...

धार्मिक रोड़ो से बहुत ऊपर है। प्रभुराम मुस्लिमों में भी राम के प्रति

श्रद्धा पार इकबाल सक्का भक्ति की पराकाष्ठा की पार इकबाल सक्का की बनाई पादुकोण धारण करेंगे भगवान 22 जनवरी 2024 को रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे और उससे पहले की तैयारियां हर राम भक्त को खुशी से भर दे रही हर कोई अपने अपने स्तर पर भगवान राम के लिए जो कुछ कर सकता है वो करने  फिर चाहे वो भक्त किसी भी धर्म का क्यों ना हो, राम सबके हैं और सब रामके है। कोई भी राम से अलग नहीं है, इस बात का प्रमाण भी मिल गया है। इकबाल सक्का नाम से ही पता चलता है की ये शख्स हिंदू नहीं, मुस्लिम लेकिन राम के प्रति इनकी श्रद्धा अटूट है। कोई भी उनकी श्रद्धा को हिला नहीं पाया। धर्म से परे हटकर उन्होंने राम के प्रति अपनी श्रद्धा को दर्शाया। की पादुका बनाकर जी भगवान राम के लिए पादुका बनाकर उदयपुर के कलाकार इकबाल सक्का ने भगवान राम के लिए चरण पादुका बनाई। ये चरण पादुका सोने की है और अब जब ये बनकर पूरी तरह से तैयार है तो फिर इकबाल सक्का भी मैं जल्द से जल्द अयोध्या भिजवाने के लिए लालायित नजर आ रहे हैं और इकबाल सक्का ने अयोध्या में बनने वाली मस्जिद के लिए भी सोने की वस्तुएं बनाकर तैयार की है। ऐसे ...

मलाइका अरोड़ा को तलाक देने के 6 साल बाद अरबाज खान एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गए हैं।

अरबाज खान एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गए हैं। रचा ली है। अरबाज और मलाइका की शादी 19 सालों तक चली थी। एक वक्त था जब इंडस्ट्री में मलाइका और अरबाज के रिश्ते की मिसालें दी जाती थी। कहा जाता था की जैसा प्यार मलाइका और अरबाज के बीच है, वैसा किसी दूसरे सेलिब्रिटी के रिश्ते में नहीं। अरबाज और मलाइका हर मौके पर एक दूसरे के साथ खड़े रहते थे।   और मलाइका के बीच ऐसा क्या हुआ था जो उनका हंसता खेलता परिवार एकदम से बिखर गया? ऐसी क्या नौबत आ गई थी जो दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया? मलाइका को अरबाज से पहली मुलाकात में प्यार हो गया था। दोनों की पहली मुलाकात एक कॉफी ऐड के शूट पर हुई थी। ये ऐड काफी बोल्ड था और उस वक्त विवादों में भी रहा था। हालांकि सेट सूट की वजह से मलाइका और अरबाज की गाड़ी चल पड़ी। शूटिंग के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई। दोनों के दिलों में प्यार था पर एक दूसरे से कह नहीं पा रहे थे। इसके बाद मलाइका और अरबाज की मुलाकात शुरू हुई और धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं। दोनों ने कई प्रोजेक्ट्स में साथ काम किया, जिसकी वजह से उन्हें साथ में रहने का ज्यादा...