सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

vivek bindra विवेक बिंद्रा वर्सिस संदीप माहेश्वरी Hind newz

जारी जुबानी जंग नी सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। ये जो बहस चल रही है, यह कथित स्कैम को लेकर है। इस वीडियो में बताएंगे आखिरी विवाद शुरू कैसे हुआ? ये पूरा स्कैन का मामला क्या है जो तूल पकड़ता जा रहा है। नमस्कार, आप देख रहे हैं स्टॉक और मैं हूँ श्रेया ठाकुर तो ये सब करीब कुछ दिन पहले शुरू हुआ था जब माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें वो दो लड़कों से बात करते दिखे।
वो तो लड़की कहते है की इनके साथ गलत हुआ है। इन्होंने एक बड़े यूट्यूबर का कोर्स खरीदा था। देखिए यहाँ पे ध्यान देने वाली बात है की बड़े यूट्यूबर का नाम लिया गया है नाम वो बड़ा यूट्यूबर कौन है? वो नहीं बताया गया था अभी तक।
तो उस लड़के ने कहा कि उन्होंने एक बड़े यूट्यूबर का कोर्स खरीदा था लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
वो बिज़नेस मैन की जगह सेल्समैन बना रहे हैं। फिर दूसरे लड़के ने कहा कि उसने कोर्स ₹50,000 में खरीदा है। दूसरे ने कहा की ₹35,000 में खरीदा है तो एक ने 50,000 दूसरे ने 35,000 में ये पूरा कोर्स खरीदा। लड़कों ने कहा कि उन्हें प्रॉडक्ट के तौर पर कोर्स आगे और लोगों को बेचने के लिए कहा जाता है। ये एक तरह से मल्टीलेवल मार्केटिंग है। इस पर माहेश्वरी हैरानी जताते हैं और कहते हैं कि ये एक तो बड़ा स्कैन है, किसी रोका जाना चाहिए। फिर इसके अगले दिन
वो यू ट्यूब कम्युनिटी पर एक पोस्ट करते हैं। वीडियो अपलोड होने के अगले दिन और कहते हैं कि उन पर अपना ये विडिओ चैनल से हटाने का दबाव डाला जा रहा है। उनके घर पर कई लोग भी आए हैं लेकिन वो इसे नहीं हटाएंगे। अभी तक लोगों को पता नहीं था कि आखिर ये बड़ा यूट्यूबर कौन है तो उसके बाद पूरे मामले में एंट्री होती है विवेक बिंद्रा की। उन्होंने यूट्यूब पर पोस्ट कर संदीप माहेश्वरी को खुली चुनौती देती। तब सबको मालूम पड़ा कि अच्छा ये जो बड़ा यूट्यूबये कोई और नहीं बल्कि हैं। विवेक बिंद्रा विवेक मंत्रा एक यूट्यूबर के साथ ही बड़ा बिज़नेस प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और संस्थापक भी हैं। संदीप माहेश्वरी ने विवेक बिंद्रा की चुनौती का जवाब देने के लिए फिर कई सारे पोस्ट के। संदीप अपने एक पोस्ट में लिखते हैं, मेरे प्यारे विवेक, एक तरफ आपने मेरी टीम को लीगल ऐक्शन की धमकी दी, अभी मैंने आपकी कॉल रिकॉर्डिंग सुनी और दूसरी तरफ से आपने मेरे घर पर अपने कर्मचारियों को भेजा, वो भी एक बारक्या आपको सच में लगता है कि मैं आप की धमकियों से डरता हूँ? फिर वो आगे लिखते हैं कि डरता वह है जो कुछ गलत करता है। मैं अपने फायदे के लिए नहीं बल्कि सबके फायदे के लिए काम करता हूँ और मरते दम तक करता रहूंगा। आप जैसे लाखों लोग मिल कर भी मुझे नहीं रोक सकते। सारे यूट्यूबर्स छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा अब आपको खुलकर एक सपोज़ करेंगे, आपका नाम लेकर आपके बड़ा बिज़नेस के बारे में खुलकर बात करेंगे।जी को फ्रीडम ऑफ स्पीच कहते हैं। किस किस को धमकाकर उनका वीडियो डिलीट करवाओगे? एक डिलीट होगा 1000 विडिओ और बनेंगे। पब्लिक को कोई नहीं जीत सकता, फिर चाहे वह कोई सम हो या पीएम क्यों ना हो। तुम तो चीज़ ही क्या हो? अब ये पब्लिक बनाम विवेक बिंद्रा है। तो इस लंबे चौड़े पोस्ट के बाद ने माहेश्वरी के लिए जवाब भी वीडियो बनाया। इसमें वो बार बार उन्हें जान ई मन कहते हैं। वो कहते हैं कि माहेश्वरी उनके पीछे ही पड़ गए।भाई आपसे रिक्वेस्ट है, कभी भी ऐसा काम मत करो जिससे इतने सारे लोगों की जीविका असुरक्षित हो जाए तो यह विवाद चल ही रहा था कि एक और विवाद एक और मुश्किल जो है के लिए पैदा हो गयी वो ये क्यों? उन पर अपनी ही पत्नी से मारपीट करने का आरोप लग गया है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है और यह मामला आप खिंचता ही चला जा रहा है। इस पूरे विवाद को लेकर आपकी क्या राय है? आप क्या सोचते हैं


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Hind News live भगवा बुर्का पहन कर योगी के जनता दरबार में पहुंची महिला

 नमस्कार के साथ रोहित आप देख रहे हैं यूपी में का जब कोई यह सवाल पूछता है ना तो बदले में जवाब आता है यूपी में बाबा और ये जवाब पता है कौन देता है यूपी की आंधी? आबादी यानी प्रदेश का महिला वर्ग। महिलाएं खुद ये बात कबूल करती है कि प्रदेश में योगी के आने के बाद से ही हालात सुधरे हैं। कानून व्यवस्था दुरुस्त हुई है। सीएम योगी के प्रति महिलाओं का भरोसा इतना है। ये एक मनमस्कार के साथ रोहित आप देख रहे हैं यूपी में का जब कोई यह सवाल पूछता है ना तो बदले में जवाब आता है यूपी में बाबा और ये जवाब पता है कौन देता है यूपी की आंधी? आबादी यानी प्रदेश का महिला वर्ग। महिलाएं खुद ये बात कबूल करती है कि प्रदेश में योगी के आने के बाद से ही हालात सुधरे हैं। कानून व्यवस्था दुरुस्त हुई है। सीएम योगी के प्रति महिलाओं का भरोसा इतना है।ुस्लिम महिला भगवा रंग का बुर्का पहन कर योगी के जनता दरबार में पहुँच गई। महिला बहुत उम्मीदों से जनता दरबार में आई थी ताकि उसकी समस्या का समाधान हो सके। ये महिला छेड़छाड़ और प्रॉपर्टी विवाद की शिकायत लेकर मुख्यमंत्री से मिलने आई थी। महिला ने नकाब पर भगवा दुपट्टा कुछ इस तरह से लपेटा हु...

धार्मिक रोड़ो से बहुत ऊपर है। प्रभुराम मुस्लिमों में भी राम के प्रति

श्रद्धा पार इकबाल सक्का भक्ति की पराकाष्ठा की पार इकबाल सक्का की बनाई पादुकोण धारण करेंगे भगवान 22 जनवरी 2024 को रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे और उससे पहले की तैयारियां हर राम भक्त को खुशी से भर दे रही हर कोई अपने अपने स्तर पर भगवान राम के लिए जो कुछ कर सकता है वो करने  फिर चाहे वो भक्त किसी भी धर्म का क्यों ना हो, राम सबके हैं और सब रामके है। कोई भी राम से अलग नहीं है, इस बात का प्रमाण भी मिल गया है। इकबाल सक्का नाम से ही पता चलता है की ये शख्स हिंदू नहीं, मुस्लिम लेकिन राम के प्रति इनकी श्रद्धा अटूट है। कोई भी उनकी श्रद्धा को हिला नहीं पाया। धर्म से परे हटकर उन्होंने राम के प्रति अपनी श्रद्धा को दर्शाया। की पादुका बनाकर जी भगवान राम के लिए पादुका बनाकर उदयपुर के कलाकार इकबाल सक्का ने भगवान राम के लिए चरण पादुका बनाई। ये चरण पादुका सोने की है और अब जब ये बनकर पूरी तरह से तैयार है तो फिर इकबाल सक्का भी मैं जल्द से जल्द अयोध्या भिजवाने के लिए लालायित नजर आ रहे हैं और इकबाल सक्का ने अयोध्या में बनने वाली मस्जिद के लिए भी सोने की वस्तुएं बनाकर तैयार की है। ऐसे ...

मलाइका अरोड़ा को तलाक देने के 6 साल बाद अरबाज खान एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गए हैं।

अरबाज खान एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गए हैं। रचा ली है। अरबाज और मलाइका की शादी 19 सालों तक चली थी। एक वक्त था जब इंडस्ट्री में मलाइका और अरबाज के रिश्ते की मिसालें दी जाती थी। कहा जाता था की जैसा प्यार मलाइका और अरबाज के बीच है, वैसा किसी दूसरे सेलिब्रिटी के रिश्ते में नहीं। अरबाज और मलाइका हर मौके पर एक दूसरे के साथ खड़े रहते थे।   और मलाइका के बीच ऐसा क्या हुआ था जो उनका हंसता खेलता परिवार एकदम से बिखर गया? ऐसी क्या नौबत आ गई थी जो दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया? मलाइका को अरबाज से पहली मुलाकात में प्यार हो गया था। दोनों की पहली मुलाकात एक कॉफी ऐड के शूट पर हुई थी। ये ऐड काफी बोल्ड था और उस वक्त विवादों में भी रहा था। हालांकि सेट सूट की वजह से मलाइका और अरबाज की गाड़ी चल पड़ी। शूटिंग के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई। दोनों के दिलों में प्यार था पर एक दूसरे से कह नहीं पा रहे थे। इसके बाद मलाइका और अरबाज की मुलाकात शुरू हुई और धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं। दोनों ने कई प्रोजेक्ट्स में साथ काम किया, जिसकी वजह से उन्हें साथ में रहने का ज्यादा...